बुधवार, 29 जून 2011

भारत बनाम भ्रष्टाचार: 'Thug' की जननी भारतभूमि

क्या आप जानते हैं?
अंग्रेजी में 'Thug' या 'Thuggery' शब्द भारत से हीं गया है।
क्यों? 
इतना भ्रष्टाचार देखकर आपको नहीं लगता 
कि भारत सबसे अच्छी जगह है ऐसे शब्दों के जनने के लिए? 
हमें तो गर्व होना चाहिए न?


– प्रकाश ‘पंकज’

0 comments|टिप्पणियाँ:

आपके अवलोकन के लिए धन्यवाद करते हुए आपसे यह आग्रह करूँगा कि इसे पढ़ने के बाद आपके मन में जो भी विचार आये हों कृपया हमसे जरूर बाँटें ...